Uttarakhand Weather: पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना, 10 व 12 जून को येलो अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 

10 से 12 जून तक बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 10 से 12 जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। हिदायत देते हुए कहा कि मौसम खराब और तेज झोंकेदार हवाएं चलने के दौरान खुले स्थान की बजाए पक्के मकान में रहें। 

पांच दिन देरी से पहुंचेगा मानसून

भारत में गुरुवार को मानसून ने केरल में प्रवेश किया। जबकि उत्तराखंड में इस साल पांच दिन देरी से मानसून आएगा। बिक्रम सिंह ने बताया कि इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से प्रवेश किया है। सामान्य रफ्तार से मानसून आएगा तो उत्तराखंड में 20 से 25 जून को मानसून आएगा। हालांकि, इससे पहले मौसम में कुछ एक दिन परिवर्तन देखने को मिलेंगे। जिससे गर्मी का अहसास कम होगा।