बरेली: एक्सयूवी कार न मिलने पर पत्नी के न्यूड फोटो किए वायरल, पिता की हार्ट अटैक से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। दहेज में एक्सयूवी कार ना मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर निकाल दिया। इसके बाद बौखलाए पति ने पत्नी के न्यूड फोटो वायरल कर दिए। दामाद की हरकत की जानकारी होने पर विवाहिता के पिता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। पीड़िता ने नंदोई पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें, प्रेमनगर के कोहाड़ापीर निवासी विवाहिता ने बताया कि 28 फरवरी 2022 को उसका निकाह किला के मो नक्श बंदियान निवासी मोहसिन के साथ हुआ था। उसके पिता ने काफी दान दहेज दिया था। इसके बाद भी पति मोहसिन अंसारी, ससुर शकील अहमद, सांस चंदा बी, ननद अफसा, नंदोई मुजफ्फर रईस और उनके पति की मौसी आए दिन दहेज में एक्सयूवी और 20 लाख रुपये की मांग कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे। विरोध पर मारपीट करते थे। 

आरोप लगाया कि पति मोहसिन अंसारी किसी काम से बाहर चला गया। वह फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसे ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं गुस्से में पति ने उसके न्यूड फोटो वायरल कर दिए। जब उसके पिता को पति की इस करतूत का पता चला तो हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें-  बरेली: मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने चीनी मिल अध्यासियों को दिए निर्देश, कहा- जल्द करें गन्ना किसानों का भुगतान

संबंधित समाचार