हल्द्वानी: स्नताक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी पढ़ेंगे डिजास्टर मैनेजमेंट और लीडरशिप 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को इस बार वोकेशनल कोर्स में डिजास्टर मैनेजमेंट, टीम वर्क एंड लीडरशिप और कोकरिकुलम में पर्यावरण शिक्षा पढ़ाई जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास से संबंधित यह सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जा रहे हैं।   


महाविद्यालयों में प्रवेश का बिगुल बज चुका है। समर्थ पोर्टल पर प्रवेश जारी हैं, 24 जून तक विद्यार्थी प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद महाविद्यालयों में व्यवहारिक तौर पर प्रवेश होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए विद्यार्थियों को मेजर, माइनर विषयों का चुनाव करने का मौका मिलेगा। साथ ही वोकेशनल कोर्स व कोकरिकुलम के विषयों की अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि एनईपी के तहत स्तातक प्रथम सेमेस्टर में बीए, बीएससी के विद्यार्थियों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट और बीकॉम में टीम वर्क एंड लीडरशिप को वोकेशनल कोर्स में शामिल किया गया है। कोकरिकुलम में पर्यावरण शिक्षा शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स और कोकरिकुलम की पढ़ाई अनिवार्य है। मेजर, माइनर विषयों के चुनाव के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्किल संबंधी कोर्स भी कराए जाएंगे। 

संबंधित समाचार