लखनऊ: इंदिरा नगर में LDA की बड़ी कार्रवाई, 30 बीघा में बने 58 रो-हाउस को किया सील, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इंदिरा नगर में दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी सील, बिना मानचित्र निर्माण करने पर हुई कार्रवाई

लखनऊ/ अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इंदिरा नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। बिना मानचित्र के 30 बीघा में बने 58 रो-हाउस भवन सील कर दिए। साथ ही दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स सील किए।

शुक्रवार को इंदिरा नगर में जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के निर्देश पर टीम ने पुलिस बल के साथ नियमविरुद्ध बने भवनों के खिलाफ अभियान चलाया। श्रद्धा ने बताया कि ग्राम-चांदन में लगभग 30 बीघा जमीन पर 58 रो-हाउस भवन बिना मानचित्र के बने पाए। जिसका निर्माण बिल्डर अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा किया गया था। जो सील कर दिए।

 इसके अतिरिक्त अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इसी स्थान पर लगभग 10 हजार वर्गफुट तीन-तीन मंजिल के दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स व आवासीय फ्लैट बनाए गए थे। यह भी बिना मानचित्र के बने होने पर सील कर दिए। पूर्व में कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी निर्माण चोरी-छिपे कराया जाता रहा। कार्रवाई सहायक अभियंता एनएन चौबे, अवर अभियंता संजय मिश्रा व सुभाष चन्द्र ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस के साथ की है।

एककांत में बने थे रो-हाउस, अंजान रहे एलडीए
30 बीघा में 58 रो-हाउस का निर्माण होना एलडीए के अधिकारी व कर्मचारियों पर सवाल खड़े करता है। जिनके संरक्षण या फिर अनदेखी में निर्माण हुआ और कार्रवाई भवन तैयार होने पर की गई। बताया गया कि यह रो-हाउस से शहर से काफी अंदर एकांत जगह पर थे। जहां एलडीए के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी का जाना नहीं होता था।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जरूरतमंदों को मिलेंगे आवास, बनेगी नई सूची

संबंधित समाचार