लखनऊ: जरूरतमंदों को मिलेंगे आवास, बनेगी नई सूची

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) से वंचित परिवारों को पक्की छत के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द लाभार्थियों के चयन की नई सूची बनेगी। जिसमें सीधे सर्वे कर परिवारों का चयन किया जाएगा।

सरकार प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के चयन की नई प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। संभवता जुलाई में गांव-गांव सर्वे शुरू हो जाएगा। इससे अब तक वंचित नए व पुराने परिवारों का आवास के लिए चयन किया जाएगा। इस सर्वे में 2011 की जनगणना सूची में नाम आदि का झंझट नहीं रहेगा।

सीधे सर्वे कर मौके की स्थिति को देखते हुए परिवार का चयन कर सूची में नाम दर्ज किया जाएगा। अब 2011 जनगणना की सूची में नाम शामिल होने वाले परिवारों का ही चयन होता आया है और जिसका सूची में नाम नहीं वह पात्र होते हुए भी योजना से वंचित है। ऐसे प्रदेशभर में लाखों परिवार हैं।

जिन्हें सरकार लाभान्वित करेगी। ऐसे लाभार्थियों द्वारा जनसुनवाई, संपूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस आदि पर दर्ज कराई गईं शिकायतों का संज्ञान लेकर यह कदम उठाना बताया जा रहा है। वहीं, सभी जिलों में बीडीओ को मौखिक रूप से सूची तैयार करने के निर्देश मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: गोमती नगर में चला LDA का बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई 32 करोड़ की जमीन

संबंधित समाचार