लखनऊ: गोमती नगर में चला LDA का बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई 32 करोड़ की जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एलडीए ने विशेष खंड में बुलडोजर से ध्वस्त किया अतिक्रमण, दो हजार वर्गमीटर व्यवसायिक जमीन पर था कब्जा

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर में बुलडोजर चलाकर दो हजार वर्गमीटर व्यवसायिक जमीन कब्जामुक्त कराई। जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये बताई गई। जहां, झुग्गी-झाेपड़ी व टीनशेड डालकर कब्जा कर रखा था।

शुक्रवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-1 के गोमती नगर के विशेष खंड में पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की करीब दो वर्गमीटर व्यवसायिक भूमि पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसके अतिरिक्त दर्जनों टीनशेड डालकर कबाड़ की दुकानें संचालित की जा रही थीं। रात के समय इन जगहों पर अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगता था।

टीम ने बुलडोजर चलाकर किए गए सभी कब्जे ध्वस्त कर दिए और जमीन खाली कराई। अधिशासी अभियंता केके बंसला ने बताया कि प्राधिकरण की पॉश इलाके में यह व्यवसायिक जमीन है। जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये के आसपास है। कार्रवाई सहायक अभियंता राकेश प्रताप व प्रवर्तन जोन-1 के अवर अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने विभूति खंड थाने के पुलिस बल के साथ की है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: रेस्टोरेंट में खाना खाने गए परिवार से दबंग ने की मारपीट, विरोध पर महिलाओं से की छेड़खानी, छीनी चेन

संबंधित समाचार