लखनऊ: रेस्टोरेंट में खाना खाने गए परिवार से दबंग ने की मारपीट, विरोध पर महिलाओं से की छेड़खानी, छीनी चेन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोमतीनगर पुलिस ने आरोपित पर दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रेस्टोरेंट में सपरिवार खाना खाने गए एक युवक से दबंग ने हाथपाई की। विरोध करने पर आरोपित ने महिलाओं से छेड़खानी कर सोने की चेन छीन ली। इसके बाद आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकाला। हालांकि, पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

अशियाना थानाक्षेत्र के सेक्टर एम निवासी युवक ने बताया कि गत 7 जून की रात 10:30 बजे वह सपरिवार गोमतीनगर स्थित एक रेस्टोंरेट में खाना खाने गया था। इसी बीच एक दबंग कार से पहुंचा और झगड़ने के उद्देश्य से पीड़ित की कार का शीशा खटखटाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही उसने शीशा उतारा तो आरोपित गाली-गलौज हाथपाई करने लगा।

कार में बैठी महिलाओं ने आरोपित का विरोध किया तो वह छेड़खानी की करने लगा। इसी बीच आरोपित ने पीड़ित के गले से सोने की चेन लूट ली। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपित की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: टेम्पो सवार महिलाओं से हाथपाई कर लूटे जेवरात, पीड़िता ने पीजीआई थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

संबंधित समाचार