बरेली: नियमित का नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएम के चेहरे, विधायक और डीएम ने 147 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार : संविदा पर स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहीं 147 एएनएम के नियमित सेवा में आने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र पाकर एएनएम खुशी से फूले नहीं समां रहीं थीं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम किया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीएआरआई की तीन तकनीक उद्यमियों को हस्तांतरित

अतिथियों ने कहा कि समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाएं। सीएमओ डाॅ. बलवीर सिंह ने कहा कि सभी एएनएम मेहनत के साथ कार्य करें। उन्हें सुनहरा अवसर मिला है। इस मौके पर डाॅ. भानु प्रकाश, एसीएमओ डीसीपीएम जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक राम बाबू, विकास कुमार सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: रामगंगा में नहीं जा रहा शहर के सीवर का पानी

संबंधित समाचार