बरेली: राज्यों संग पशुपालन विकास के लिए शुरू की इंटरफेस बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की ओर से देश में राज्यों के पशुपालन के विभागों (एसडीएएच) के साथ इंटरफेस बैठक श्रृंखला शुरू हुई। पहली इंटरफेस बैठक शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के पशु चिकित्साधिकारियों, राज्य पशुपालन विभाग तथा कृषि विज्ञान के अधिकारियों के बीच हुई।

ये भी पढ़ें - बरेली: नियमित का नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएम के चेहरे, विधायक और डीएम ने 147 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र

इसमें पशु स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार के लिए संस्थान द्वारा विकसित नवीनतम प्रगति और प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इंटरफेस मीट में कुल 457 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराकर भाग लिया।

मुख्य अतिथि उपमहानिदेशक पशु विज्ञान डाॅ. बीएन त्रिपाठी ने आईवीआरआई ने राज्य सरकार के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे राज्य की सभी अवर्णनीय नस्लों को चिह्नित करें तथा क्रॉस ब्रीड की तुलना में स्वदेशी नस्लों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग के निदेशक डा. पीके शर्मा, आईवीआरआई निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त, संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डा. रूपसी तिवारी, आईटीएमयू प्रभारी डाॅ. अनुज चौहान, संयुक्त निदेशक डॉ. केपी सिंह, पशु पुनरुत्पादन विभाग के डाॅ. बृजेश आदि ने अपनी बातों को रखा।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीएआरआई की तीन तकनीक उद्यमियों को हस्तांतरित

संबंधित समाचार