Rudrapur News : बाल श्रम कराने पर दो ढाबा संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, एएचटीयू व श्रम विभाग ने की कार्रवाई

Rudrapur News : बाल श्रम कराने पर दो ढाबा संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, एएचटीयू व श्रम विभाग ने की कार्रवाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। बचपन बचाओ अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में बाल श्रम कराने पर दो होटल स्वामियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विशेष छापामार अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने दो नाबालिग बच्चों से काम करवाते हुए चिह्नित किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि बचपन बचाओ अभियान के तहत देहरादून के आदेश पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्या, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, चाइल्ड हेल्प लाइन की सदस्य सायरा बानो की संयुक्त टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में अभियान चलाकर होटल, ढाबों एवं मॉल पर छापामार कार्रवाई की। 

इस दौरान टीम ने पाया कि मैसर्स शुद्ध शाकाहारी भोजनालय श्मशान घाट रोड के स्वामी मदन लाल और मैसर्स मंगलम स्वीट्स ट्रांजिट कैंप रोड के संचालक सुमित कुमार द्वारा नाबालिग युवकों से काम करवाया जा रहा है। जिस पर टीम ने मौके पर पड़ताल की और होटल एवं  स्वीट्स दुकानों के खिलाफ आरोप पत्र बनाया। 

एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि बाल श्रम करवाना एक दंडनीय अपराध है। बाल श्रम करवाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने और सजा का प्रावधान है। होटल एवं स्वीट्स स्वामी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया। जिसके चलते थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

यह भी पढ़ें- Kashipur News : पति व ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Post Comment

Comment List

Advertisement