हल्द्वानी: सुलगती बीड़ी से धधका डिस्पोजल का गोदाम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुबह एक चिंगारी ने डिस्पोजल के बंद गोदाम में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग धधक पड़ी और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालांकि आग की वजह से 3 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 
   

जानकारी के मुताबिक रोडवेज स्टेशन के पीछे वाली रोड पर राजेश जोशी का डिस्पोजल का गोदाम हैं। इस गोदाम में भारी मात्रा में थर्माकोल के ग्लास, थाली के साथ टिशु पेपर रखे थे। आम तौर पर बंद रहने वाले इस गोदाम के आस-पास कुछ और गोदाम व होटल हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे गोदाम अचानक धुआ निकलने लगा। यह देख लोग सकते में आ गए। लोगों ने गोदाम के शटर को आधा उठाया तो आग तेजी से भड़क उठी। लोग गोदाम के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

जिसके बाद आनन-फानन में सूचना दमकल को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ गोविंद राम आर्या के मुताबिक गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था।

साफ है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से नहीं लगी। गोदाम के आस-पास होटल है। सुबह का वक्त होने की वजह से होटल कर्मी खाना बनाने में लगे हुए थे। ऐसा अनुमान है कि या तो किसी कर्मचारी ने बीड़ी पीकर फेंकी होगी और वह हवा की वजह से शटर के नीचे से गोदाम के अंदर चली गई और आग लग गई। हालांकि आग की सही वजह पता लगाई जा रही है।