हल्द्वानी: छात्रसंघ सचिव को कोषाध्यक्ष से जान का खतरा

हल्द्वानी: छात्रसंघ सचिव को कोषाध्यक्ष से जान का खतरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय के छात्र संघ कोषाध्यक्ष निहित नेगी ने अपने ही संघ के कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट से जान का खतरा बताया है। भोटियापड़ाव पुलिस ने निहित की तहरीर पर करन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
   

पुलिस को दी तहरीर में कुसुमखेड़ा नारायण नगर निवासी सचिव निहित नेगी ने आरोप लगाया कि बीती 5 जून कोवह जरूरी काम से महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में बैठा था। तभी छात्रसंघ कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट प्रचार्य कक्ष में आया और बदतमीजी करने लगा। करन ने निहित के साथ हाथापाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी।