मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर का मोबाइल लूटा

मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर का मोबाइल लूटा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रहे डॉक्टर से मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाड़ा शाह सफा लाल मस्जिद रोड निवासी डॉ. मोहम्मद आरिफ रहमान ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद लगभग 11 बजे वह टहलने के लिए निकले थे। 

वह टाउन हॉल होते हुए बुधबाजार तक पहुंच गए। हिंदू कालेज के सामने से ही वापस आने लगे। वह फोन पर बात करते हुए चल रहे थे। इसी बीच इम्पीरियल तिराहे की ओर से एक बाइक आई। जिस पर दो युवक सवार थे। डॉ. आरिफ कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित शोर मचाते हुए बाइक के पीछे दौड़े। 

लेकिन, बुध बाजार में बिजली आपूर्ति न होने के कारण अंधेरा था। जिसका फायदा उठाकर बदमाश बुधबाजार चौकी के सामने से भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि डाक्टर की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- IS ने ली उत्तर-पूर्व अफगानिस्तान में शोकसभा पर हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी

Post Comment

Comment List