बरेली: बरात घर संचालकों का हो रहा उत्पीड़न
स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई बैंक्वेट हाल एसोसिएशन की बैठक, सीएम के नाम सांसद को ज्ञापन देकर नियमों में ढील देने की मांग उठाई गई
बरेली, अमृत विचार: बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन बरेली की आपातकालीन बैठक शनिवार को सिटी स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई। पदाधिकारियों ने बैंक्वेट हॉल चलाने में आ रही दिक्कतों और नगर निगम समेत कई विभागों की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न पर चर्चा की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना खत्म होने पर व्यवसाय में कुछ लाभ मिलना शुरू हुआ तो अब नगर निगम, फायर विभाग, बीडीए की ओर से पार्किंग, डीजे की पाबंदी समेत कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं। कहा कि अधिकांश बारात घर संचालकों ने कंपाउंडिंग शुल्क चार से पांच साल पूर्व जमा किया था।
बताया कि साल में मुश्किल से 50 दिनों की बुकिंग होती है। लेबर को पूरे वर्ष वेतन देना होता है। घाटे में बरातघरों को चलाया जा रहा है। सांसद संतोष गंगवार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में अनुरोध किया है कि नई समाधान नीति लाकर सूक्ष्म शुल्क लेकर नियमितीकरण करने के साथ ही नियमों में ढील दी जाए ताकि उत्पीड़न बंद हो सके। बैठक में वाईपी सहगल, प्रशांत पटेल, सचिन गुप्ता, हरीश, अमित वर्मा, देवेंद्र, तारिक अनवर, रूपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: मजार हटाने की सूचना पर परतापुर चौधरी में जमा हुई भीड़
