बरेली: नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार, दिल्ली से लाया था चार हजार की नकली नोट, 12 सौ रुपये खपा चुका
बरेली/आंवला, अमृत विचार: सौ रुपये के नकली नोटों के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह नोटों को गांवों में खपाने के लिए दिल्ली से लेकर आया था। कुछ नोट चलाने के बाद शेष नोट कस्बे में चलाने जा रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसआई अतरपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आंवला बिसौली मार्ग के मनौना गांव के पेट्रोल पम्प के समीप एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
उसने अपना नाम हसनैन (18) निवासी मनौना थाना आंवला बताया है। उसके पास से सौ रुपये के 28 नकली नोट बरामद हुए हैं। सीरीज को चेक करने पर एक ही नंबर के 4, और 8, तक की संख्या में हैं। नोटों के तार में आरबीआई दर्ज नहीं है और आकार भी असली नोटों के मुकाबले थोड़ा छोटा है।
पकड़े गए युवक ने बताया कि वह खजूरी दिल्ली में सिलाई का काम करता है। दो दिन पहले गांव लौटा है। उसे दिल्ली के सी ब्लॉक गली नंबर 9 फुब्बारे वाले मंदिर के समीप रहने वाले कादिर ने 4 हजार रुपये दिये थे। उसने कहा था कि यह नकली नोट गांव में चला देना। अगर यह नोट चल जाए तो आधे वह रख ले और आधे उसे दे दे। यदि न चलें तो उसे वापस कर दे।
वह लालच में आकर नकली नोट ले आया था। वह अलग- अलग दुकानों पर 12 सौ नोट चला चुका था और आंवला में नोट चलाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: 5.40 करोड़ से बनेंगे जिले के 45 आंगनबाड़ी केंद्र
