बरेली: सांसद ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख बिफरे
जिला अस्पताल में मरीजों से की बातचीत, व्यवस्था सुचारू रूप से चलवाने को दिया आश्वासन
बरेली, अमृत विचार: आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। सभी अधिकारी आनन फानन में अस्पताल पहुंच गए।
सांसद ने अस्पताल में गंदगी देख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सांसद ने इस दौरान अस्पताल के वार्डों में पहुंचकर मरीजों से बातचीत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवाने का आश्वासन दिया।
शीघ्र ही डॉक्टरों के रिक्त पद भरे जाएंगे: सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के अनुसार सांसद ने अस्पताल के सीएमएस डॉ.अल्का शर्मा से डॉक्टरों की कमी का ब्योरा तलब किया। इसमें अस्पताल में हदृय रोग, बाल रोग, चेस्ट रोग के विशेषज्ञ और जनरल फिजीशियन आदि के पदों को रिक्त बताया गया। सांसद ने कहा कि पत्राचार किया जा चुका है। उम्मीद है कि शीघ्र ही अस्पताल में डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे।
बाहरी दवाओं का न किया जाए इस्तेमाल: सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों व सीएमएस को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह की बाहरी दवाओं का उपयोग न किया जाए। अगर इसकी शिकायत आती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार, दिल्ली से लाया था चार हजार की नकली नोट, 12 सौ रुपये खपा चुका
