Kichcha News: दावत के नाम पर धर्मांतरण का खेल, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
किच्छा, अमृत विचार। धर्मांतरण कराए जाने के आरोप में पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार कोली की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि 7 जून को कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 2, आजाद नगर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा तीन दिन तक दावत दी गई। आरोप है कि इस दौरान लालच देकर धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा था।
शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। जिनको शाम को छोड़ दिया था। एक महिला और एक पुरुष फरार हो गए थे। कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Kichcha News : मारपीट मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
