अब फोटो एडिटर के पास जाने की कोई जरूरत नहीं, इन AI Apps की मदद से करें एडिट
पुराने जमाने में ब्लैक एंड वाइट फोटो होते थे जिन्हें बाद में कलर किया जाता था, पर समय के साथ बदलाव आया और कलर फोटो मार्केट में आ गए, और अब कंप्यूटर आ गए है जिस में किसी भी फोटो को एडिट किया जा सकता है उस में कलर बदले जा सकते है।
फोटो को पूरी तरह बदला जा सकता है पर कहीं न कहीं एक समस्या थी। हमारे घर में पड़ी पुरानी फोटो जो समय के साथ खराब हो गई है या पुरानी दिखने लगी है उन्हें फिर से नए जैसा बनाना थोड़ा मुश्किल होता है और मार्केट में इस के लिए बेहद पैसे देने पड़ते थे, पर अब AI के आने के बाद सब कुछ बदल गया है कई सारे ऐसे मोबाइल ऐप आ चुके है जो यह काम मात्र एक क्लिक में कर देते है।
चलिए जानते है ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में इन ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी बेहद ही आम फोटोज को खास बना सकते हैं। इन फोटोज में आप क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं साथ ही इन्हें यूनीक बना सकते हैं।
Remini: ये ऐप आपकी ब्लर हो चुकी फोटोज को एकदम नए जैसा का सकता है अगर आप फोटोज में जान डालना चाहते हैं तो इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं।
Pixelup: इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, ये ऐप आपको फोटो, इनहांस करने का, अवतार क्रिएट, फोटो को कलराइज करने का, एनिमेशन करने आदि का ऑप्शन देता है।
Picsart: Picsart मोबाइल फोटोग्राफी में जाना माना नाम है इस का इस्तेमाल कई लोग आप में से कई लोग करते होंगे पर अब इस में AI आ चुका है। इस में आप को फोटो की क्वालिटी बढ़ाने का, फोटो को कार्टून बनाने का साथ ही साथ वीडियो बनाने का भी ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें : दमदार फीचर्स के साथ रियलमी ने लॉन्च किया 11 प्रो सीरीज 5 जी स्मार्टफोन, जानें कीमत
