शख्स ने पत्नी और उसके दो भाइयों की गोली मारकर की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के कृष्णा नगर इलाके में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान सुमन और उसके दो भाई मंजीत सिंह और मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो दंपति के बीच लड़ाई में हस्तक्षेप करने के लिए पास के धनाना गांव से आए थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पुनिया ने बताया कि राकेश का अपनी पत्नी सुमन से पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और रविवार को उसने अपने दोनों भाइयों को घर बुलाया। एसपी ने बताया कि राकेश ने कथित तौर पर कहासुनी के दौरान उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को मौके से गोलियों के कुछ खोखे मिले हैं। पुनिया ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत एकत्र कर रही है और राकेश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश: जबलपुर रैली के साथ कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी प्रियंका गांधी
