शिंदे ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की भेंट, श्रीनगर में 'महाराष्ट्र भवन' के लिए मांगी जमीन
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की और ‘महाराष्ट्र भवन’ के निर्माण के लिए श्रीनगर में जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। शिंदे के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, शिंदे ने श्रीनगर में सिन्हा से भेंट की और अपना अनुरोध पत्र उन्हें सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र भवन सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में मदद करेगा और पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेगा। शिंदे ने कहा कि इससे महाराष्ट्र की कला, संस्कृति और भोजन को कश्मीर में प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढे़ं- सवाल पूछने वाली पत्रकार की नौकरी खा गई स्मृति ईरानी : कांग्रेस
