हल्द्वानी: बेस अस्पताल को 3 सर्जन समेत 5 डॉक्टर मिले

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में 5 नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है। इनमें नेत्र सर्जन, ऑर्थो सर्जन, सर्जन, एनेस्थैटिस्ट व चिकित्साधिकारी शामिल हैं। लंबे समय से अस्पताल में डॉक्टरों के पद खाली चल रहे थे। डॉक्टरों की तैनाती होने से मरीजों को राहत मिली है।
 

उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में करीब 71 डॉक्टरों के स्थानांतरण किए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक रानीखेत बेस अस्पताल से नेत्र सर्जन डॉ. कमलेश कुमार पांडे व एनेस्थैटिस्ट डॉ. विनोद कुमार गढ़कोटी, जिला अस्पताल चंपावत से ऑर्थो सर्जन डॉ. हर्ष सिंह ऐरी, जीएस माहरा अस्पताल रानीखेत से सर्जन डॉ. मुकेश जोशी तथा टीबी क्लीनिक बागेश्वर से चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेत्र सिंह टोलिया को हल्द्वानी बेस अस्पताल में तैनाती दी है। शीघ्र ही सभी डॉक्टर अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। 
 
महिला अस्पताल को भी 4 डॉक्टर मिले
हल्द्वानी। राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी में भी 4 डॉक्टरों की तैनाती हुई है। इनमें एक बाल रोग विशेषज्ञ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा दो चिकित्सा अधिकारी हैं। अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों के पद खाली चल रहे थे। शासन ने रानीखेत बेस अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कांता किरण पांडे, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रैनी पांगती, अल्मोड़ा बेस अस्पताल से चिकित्साधिकारी डॉ. तृप्ता टोलिया व कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्साधिकारी डॉ. एश्वर्या कांडपाल को यहां नवीन तैनाती दी है। डॉक्टरों के आने से अब मरीजों को पहले से और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।


शासन ने बेस में 5 और महिला अस्पताल में 4 डॉक्टरों को तैनाती दी है। इससे जहां अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूरी होगी। वहीं मरीजों को भी बेहतर इलाज मिलेगा। जल्द ही सभी अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
= डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ नैनीताल

मेडिकल कॉलेज से 7 कार्मिकों को दून व अल्मोड़ा भेजा
हल्द्वानी। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात 7 कार्मिकों के देहरादून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरण किए हैं। निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना के आदेश पर सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रोनिक्स प्रकाश चंद्र डंगवाल, डिजीज हैल्थ विजीटर नागेंद्र प्रसाद जोशी व डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अनुग्रह चंद व सिस्टर नर्सिंग शशि प्रभा को राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा भेजा है। जबकि सिस्टर नर्सिंग सरिता सिंह व दीप शिखा सिंह को देहरादून व लीला बिष्ट को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा है।

संबंधित समाचार