ZHZB Box Office Collection : फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिल रहा दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स, 10 दिनों में कमाए 50 करोड़ से अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 02 जून को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने अपने पहले सप्ताह में करीब 38 करोड़ की कमाई की थी।

विक्की और सारा की इस फिल्म को दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'जरा हटके जरा बचके' में सारा और विक्की की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

https://www.instagram.com/reel/CtROCYpoy7d/?hl=en

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कहानी इंदौर में सेट की गई है। यह दो कॉलेज लवर्स कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की कहानी है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें रोमांस करने के लिए भी प्राइवेसी नहीं मिलती। ऐसे में अपने परिवार से दूर होने के लिए, कपिल और सौम्या भारत सरकार की आवास योजना के जरिए अपने घर का सपना पूरा करने की कोशिश करते हैं। हालांकि घर पाने का सफर उनके लिए आसान नहीं होता है।फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके'का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें : Vin Diesel को आई Deepika Padukone की याद, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

संबंधित समाचार