अमरोहा : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, 5 लोग झुलसे
मटीपुरा गांव में हाईटेंशन लाइन का तार एलटी लाइन पर टूटकर गिरने से हादसा, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना
बुरावली (अमरोहा), अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घरों में रखे बिजली के उपकरण भी फुंक गए। ग्रामीणों ने बिजलीघर को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव मटीपुरा में सोमवार सुबह करीब तीन बजे फाल्ट होने से 11,000 की लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे घरों में 11,000 की लाइन का का करंट प्रवाहित हो गया। इसकी चपेट में 50 घर आ गए। गांव निवासी अंकित (29) पुत्र जगत सिंह अपने घर में पंखे का तार हटा रहा था, तभी करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सुरवी पत्नी अरुण कुमार, रणवीर सिंह पुत्र रामसहाय, सविता पत्नी विनोद, जसोदा, रवि कुमार समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। करंट से घरों में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन, सीसीटीवी, इनवर्टर आदि उपकरण भी फुंक गए। विद्युत उपकरण फुंकने से हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम ने भी गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी
ये भी पढ़ें : अमरोहा: डीजे वाले वाहन ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत, 20 घायल
