चक्रवाती तूफान की आशंका, मोदी ने की स्थिति की समीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण उत्पन्न स्थिति की सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह , केबिनेट सचिव, गृह सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा मोचन बले और विभिन्न संबंधित एजेन्सियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें - हरियाणा: सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग, किसानों ने पिपली नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

मौसम विभाग की ओर से बैठक में चक्रवाती तूफान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तूफान 15 जून को गुजरात के तट से टकरा सकता है। विभिन्न एजेन्सियों ने चक्रवात की आशंका के कारण उत्पन्न स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों तथा एहतियाती उपायों के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों को स्थिति से तत्परता से निपटने तथा जोखिम और खतरे को कम से कम करने के निर्देश देते हुए कहा कि तूफान के कारण संचार व्यवस्था और बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधा को दूर कर जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने की भरपूर कोशिश की जानी चाहिए। 

ये भी पढ़ें - केजरीवाल का दावा: रैली में BJP के लोग भी हुए शामिल, भाजपा ने कहा- नहीं आए आप समर्थक भी 

संबंधित समाचार