HC ने राहुल को पेशी से अंतरिम राहत दो अगस्त तक बढ़ाई, PM मोदी के खिलाफ की थी 'अपमानजनक' टिप्पणी

HC ने राहुल को पेशी से अंतरिम राहत दो अगस्त तक बढ़ाई, PM मोदी के खिलाफ की थी 'अपमानजनक' टिप्पणी

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 2018 की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर मानहानि की एक शिकायत के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने से मिली अंतरिम राहत की अवधि सोमवार को दो अगस्त तक बढ़ा दी। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे के संदर्भ में गांधी की ‘कमांडर-इन-थीफ’ (चोरों के सरदार) संबंधी टिप्पणी मानहानि के समान है। न्यायमूर्ति एस. वी. कोतवाल ने शिकायतकर्ता के वकील की ओर से और समय मांगे जाने के बाद निचली अदालत द्वारा 2021 में गांधी को जारी समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। 

न्यायमूर्ति कोतवाल ने कहा, ‘‘पहले दी गई अंतरिम राहत दो अगस्त तक जारी रहेगी।’’ स्थानीय अदालत ने महेश श्रीमल की ओर से दायर एक मानहानि की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को नवंबर 2021 में पेश होने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांधी ने उन्हें जारी सम्मन को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद अदालत ने नवंबर 2021 में मजिस्ट्रेट को मानहानि की शिकायत पर सुनवाई टालने का निर्देश दिया था, जिसका अर्थ था कि कांग्रेस नेता को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने की आवश्यकता नहीं होगी। उसके बाद से गांधी की याचिका पर सुनवाई समय-समय पर स्थगित होती रही और उन्हें दी गई अंतरिम राहत की अवधि भी बढ़ाई जाती रही है। 

यह भी पढ़ें- मुंबई: एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसो में चार लोगों की मौत

ताजा समाचार

नोएडा: कैब सेवा प्रदाता कंपनी का चालक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, युवातियों से करता था लूटपाट
OMG: प्राइवेट पार्ट में छिपाकर एयर होस्टेस लाई 1 किलो सोना, देखकर सुरक्षा अधिकारी भी हैरान
Banda News: डीएम के आदेश पर गैंगस्टर की 76.41 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क...आराोपी पर हत्या समेत पांच मामले दर्ज
World No-Tobacco Day : तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रयास से एक साल में 12 लोगों ने छोड़ी लत
Fatehpur Crime: बुजुर्ग महिला का मिला शव...शिनाख्त में जुटी पुलिस, लू लगने से मौत की जताई जा रही आशंका
अयोध्या में प्रतापगढ़ व कानपुर के दो जायरीनों की गर्मी से मौत, आए थे रूदौली के जोहरा बीबी दरगाह