रामपुर : मेले में चूड़ी बेचने जा रहे स्वार के दो लोगों की बागेश्वर में मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हादसे में चार लोगों की मौत, जिसमें दो स्वार के थे निवासी

रामपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के बागेश्वर में लगने वाले मेले में चूड़ी बेचने जा रहे स्वार के दो लोगों की भूरिया गोट के पास खाई में वाहन पलटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो स्वार के रहने वाले थे। 

स्वार थाना क्षेत्र के गांव नरपत नगर निवासी साजिद पुत्र हाजी नन्नू और मसवासी निवासी सलमान चूड़ी बेचने का काम करते थे। उत्तराखंड के बागेश्वर मे लगने वाले मेले में चूड़ी बेचने के लिए सोमवार की शाम को घर से रवाना हो गए थे।

मंगलवार की सुबह साढ़े तीन बजे बागेश्वर के भूरिया गोट के पास खाई में वाहन गिर जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो लोग स्वार के रहने वाले थे। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें : रामपुर: बेटियों की डोली उठने से पहले पिता की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

संबंधित समाचार