फिल्म 'I Love You' से अरमान मलिक का गाना 'Hai Tu' रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरमान मलिक फिल्म 'आई लव यू' से अपना नवीनतम गाना 'है तू' लेकर आए हैं। गौरव चटर्जी द्वारा रचित और गिन्नी दीवान द्वारा लिखे गए गीत के साथ, 'है तू' एक सुंदर प्रेम गाथा है जो दो व्यक्तियों के बीच पहली मुलाकात के कहानी को दर्शाती है। अरमान मलिक ने कहा, 'है तू' एक आसान-सा प्रेम गीत है जो एक लड़के और एक लड़की के बीच पहली प्यारी मुलाकात की भावना को दर्शाता है।

https://www.instagram.com/p/CtZcQPiM3ks/

 गौरव चटर्जी के संगीत और गिन्नी दीवान के गीतों का सुंदर संयोजन गाने के ड्रीमनेस फैक्टर को खूबसूरती से आगे बढाती हैं।मुझे खुशी है कि मुझे इस तरह के विविध और अलग ट्रैकस गाने का मौका मिला और मैंने उन संगीतकारों के साथ सहयोग किया जिनके साथ मैंने पहले काम नहीं किया है।

 मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी श्रोताओं को यह नई धुन पसंद आएगी! रकुल प्रीत सिंह और पावेल गुलाटी अभिनीत रोमांटिक थ्रिलर 'आई लव यू' 16 जून को जियो सिनेमा रिलीज होगी। यह फिल्म निखिल महाजन द्वारा लिखित और निर्देशित है, और ज्योति देशपांडे, सुनीर खेत्रपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें:- Video: कंगना रनौत ने दो साल बाद शुरू किया वर्कआउट, अपकमिंग फिल्म के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत

संबंधित समाचार