The Trial Trailer: ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार काजोल, क्या बचा पाएंगी पति का गंदा खेल?

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की वेबसीरीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। द ट्रायल- प्यार कानून धोखा के ट्रेलर की शुरूआत 'जब एक गलती बार-बार दोहराई जाए तो वो गलती एक गुनाह बन जाती है। काजोल के इसी डायलॉग के साथ शुरू होती है।

https://www.instagram.com/p/CtYpokfIRy5/

ट्रेलर में काजोल अपने पति (एडिशनल जज जो रिश्वत में सेक्शुअल फेवर लेता है) की हरकतों से बुरी तरह टूट जाती है और फिर अपने लॉयर का प्रैक्टिस फिर से शुरू करती हैं। 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 14 जुलाई को रिलीज हो रही वेब सीटीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए लिखा गया है, 'ट्रायल सिर्फ कोर्ट रूम में नहीं जिंदगी में भी होते हैं। देखिए नायोनिका सेन गुप्ता की लाइफ की सबसे मुश्किल ट्रायल, जो कि 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।'

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी, ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जताया

संबंधित समाचार