उत्तरी नाइजीरिया में नौका पलटने से 103 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अबुजा (नाइजीरिया)। उत्तरी नाइजीरिया में एक नौका के पलटने से बच्चों सहित कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि नौका क्वारा राज्य के पटेगी जिले में नाइजर नदी में सोमवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुई।

अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं और स्थानीय लोग तथा पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि 100 लोगों को अभी तक बचाया गया है। स्थानीय प्रमुख अब्दुल गाना लुकपाडा ने कहा, ‘‘ नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। उसमें करीब 300 लोग सवार थे। नौका पानी के अंदर एक बड़े लट्ठे से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई।’’ क्वारा के गवर्नर अब्दुलरहमान अब्दुलराज़क के कार्यालय ने बयान जारी कर शोक व्यक्त किया है। 

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी, ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जताया

संबंधित समाचार