20 अक्टूबर को रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन की फिल्म 'Ganapath-Part 1', जैकी भगनानी ने शेयर की तस्वीर  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'गणपथ पार्ट 1' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।  'गणपथ पार्ट 1' के निर्माता जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। जैकी भगनानी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह टाइगर श्रॉफ और फिल्म के निर्देशक विकास बहल के साथ एक सोफे पर बैठे हुए हैं और चिल करते हुए नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CtbWIoMKMa-/?hl=en

 तस्वीर पोस्ट करने के साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, वो फीलिंग जब आपने एडिट गणपथ पार्ट 1 को लॉक कर दिया है। इस दशहरा सिनेमाघरों में मिलते हैं! गणपथ ऑन 20 अक्टूबर 2023! कृति सेनन इस तस्वीर में तुम्हें मिस किया। ‘गणपथ पार्ट 1’ को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  भारत में नई-नई जगह देखने को उत्साहित हैं मिस वर्ल्ड Karolina Bielawska,बोलीं- प्रियंका-ऐश्वर्या बेहतरीन कलाकार हैं

संबंधित समाचार