सीमा सुरक्षा बल की टीम तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। गुजरात में तैनात सीमा सुरक्षा बल की बचाव टीम समुद्री तट की ओर बढ़ते हुए भयंकर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून की शाम को जखाऊ तट के पास टकराने की संभावना है और उसके बाद इसके कच्छ के रण से होते हुए राजस्थान तक जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - गुजरात: चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के आगमन से पहले तटीय इलाकों में भारी बारिश

बल के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बल के महानिरीक्षक , गुजरात, रवि गांधी ने भुज के तटीय क्षेत्रों का दौरा किया है और चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाले संभावित विनाशकारी प्रभावों को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया है।

उन्होंने कहा कि चक्रवात के भारत- पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने की संभावना व्यक्त की गई है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई हैं।

बल ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया है और प्रशासन तथा स्थानीय लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता के लिए कार्ययोजना सुनिश्चित की जा रही है। जखाऊ तट के करीब स्थित गुनाओ गांव से लगभग 50 ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा बल की गुनाओ चौकी में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में नौ लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

संबंधित समाचार