विम्बलडन की ईनामी राशि बढ़ी, अब एकल विजेता को मिलेंगे 30 लाख डॉलर
लंदन। इस साल विम्बलडन की कुल ईनामी राशि में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और एकल वर्ग में हर विजेता को करीब 23 लाख पाउंड (30 लाख डॉलर) दिये जाएंगे। विम्बलडन की कुल ईनामी राशि चार करोड़ 47 लाख पाउंड (पांच करोड 65 लाख डॉलर) होगी।
आल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की। यह 2019 की तुलना में 17 . 1 प्रतिशत अधिक है । एकल विजेता के लिये पुरस्कार राशि 2019 के समान हो गई है। वर्ष 2021 में यह गिरकर 17 लाख पाउंड हो गई थी।
वहीं 2020 में टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था और पिछले साल ईनाम 20 लाख डॉलर था। पहले दौर में हारने वाले को 69500 डॉलर मिलेंगे जो पिछले साल से दस प्रतिशत अधिक है।
ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : अजिंक्य रहाणे-शार्दुल ठाकुर टेस्ट रैंकिंग में आगे बढ़े, R Ashwin गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार
