अयोध्या : सम्मानित किए गए हाईस्कूल परीक्षा में प्रतिभा दिखाने वाले 19 मेधावी
अमृत विचार, अयोध्या । माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के परीक्षा वर्ष 2023 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बुधवार को यहां सम्मानित किया गया। इससे पहले लोकभवन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तरीय टाॅप-10 में शामिल अयोध्या के 6 बच्चों को सम्मानित किया गया था। जिसमें हाईस्कूल की मिरकात नूर, आंशिक दूबे, शगुन सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अंशुमान पाण्डेय तथा अदिति श्रीवास्तव सम्मिलित रहे।
इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तरीय टाॅप-10 सूची में शामिल 19 बच्चों को बुधवार को यहां सम्मानित किया गया। जिसके तहत एक-एक लाख रूपये का सांकेतिक चेक, एक टेबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ ही जनपद स्तरीय टाॅप-10 सूची में सम्मिलित तीन छात्रों को इक्कीस-इक्कीस हजार रूपये का चेक, एक टेबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इसी प्रकार कठिन परिश्रम निरन्तर आगे करें और आगे देश और प्रदेश में नये कीर्तिमान स्थापित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी मेधावियों का हौसला बढ़ाया। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में तेज गर्मी से ट्रैफिक लाइट पिघलने की फोटो हो रही वायरल, जानें पूरा मामला
