बाजपुर: सोशल मीडिया पर नाबालिग की अश्लील पोस्ट डालने पर रिपोर्ट
बाजपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर नाबालिग की अश्लील पोस्ट डालने पर एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जांच में पता चला है कि नाबालिग की किसी महिला के साथ अश्लील फोटो व चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो को एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर हुई जांच में पाया गया कि इस अश्लील वीडियो को विशाल नामक युवक के मोबाइल से पोस्ट किया गया।
एनसीआरबी द्वारा दी सामग्री को पोर्टल से डाउनलोड कर सीडी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून ने डाउनलोड किया है। साक्ष्य अधिनियम का प्रमाण पत्र भी दिया है। साइबर टिप लाइन रिपोर्ट से संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य पत्रावली के साथ ही चैट करने वाले मैसेंजर से विशाल राठौर द्वारा डाउनलोड किया गया है। प्रसारित की गई अश्लील सामग्री को अन्य लोगों ने भी देखा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
