हल्द्वानी: ट्यूबवेल खराब होने से 10 हजार लोग पानी को तरसे
हल्द्वानी,अमृत विचार। तल्ली बमौरी, शाह फार्म, हिम्मतपुर तल्ला, फतेहपुर और जयपुर पाडली में ट्यूबवेल खराब होने से लोग पानी के लिए तरस गए हैं। पारा 40 डिग्री से ऊपर चढ़ने से ट्यूबवेल के खराब होने की संख्या भी बढ़ रही है। इन क्षेत्रों में ट्यूबवेल खराब होने से लगभग 10 हजार की आबादी को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
जल संस्थान वैकल्पिक तौर पर टैंकर की व्यवस्था कर रहा है लेकिन वह लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि तल्ली बमौरी में 2, शाह फार्म में 3, जयपुर पाडली में 3 और हिम्मतपुर तल्ला में 2 टैंकर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि फतेहपुर का ट्यूबवेल बुधवार को खराब होने के कारण वहां टैंकर नहीं भेजे गए।
रोस्टिंग के कारण इन क्षेत्रों में रहेंगे ट्यूबवेल बंद
बिजली विभाग की तरफ से गुरूवार को भगवानपुर तल्ला, जयसिंह कॉलोनी, नरसिंह तल्ला, हिम्मतपुर मल्ला, हिम्मतपुर तल्ला में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक रोस्टिंग होने के कारण ट्यूबवेल बंद रहेंगे जिससे इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी।
