बरेली: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, आत्मिक सुख के लिए करें रक्तदान- डॉ. लता अग्रवाल
बरेली, अमृत विचार। विश्व रक्तदाता दिवस पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग आदि के छात्र-छात्राओं, चिकित्सकों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने शिविर आरंभ करते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें ईश्वर ने किसी की मदद के लिए चुना है। रक्तदान एक ऐसा दान है, जिसके बदले में आपको कुछ भी नहीं मिलता, मगर किसी के प्राण बचाने के पश्चात जो आत्मिक सुख प्राप्त होता है, वह अमूल्य है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लेखराज वर्मा, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. अनु झांजी, डॉ. नितेश मोहन, डॉ.जितेंद्र मल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान आदि उपस्थित रहे।
छात्रों ने किया रक्तदान, प्रबंधन ने किया सम्मान
बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी और रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संकाय के प्रधानाचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कन्नौजिया एवं रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका ए मसीह ने की। संचालन एनएसएस अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा और बबीता शर्मा ने किया। स्वयंसेवकों ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ अनु झांझी ने एनएसएस वॉलंटियर्स (स्वैच्छिक रक्त दाताओं) को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. संजीव कुमार सैनी , मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: दहेज में 10 लाख न देने पर विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
