बरेली: दहेज में 10 लाख न देने पर विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र में स्कार्पियो गाड़ी और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया। राज्य महिला आयोग के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी पति समेत सात के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट, सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला ने बताया कि 14 फरवरी 2021 को उसका निकाह हुआ था। निकाह के तुरंत बाद ही आरोपी स्कार्पियो गाड़ी और व्यापार के लिए 10 लाख रुपये मांगने लगे। इनकार पर शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। वह एक दिन सो रही थी तभी आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया। गनीमत रही कि इस दौरान आंख खुल गई। भाग कर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। आरोप है कि आरोपियों ने उसे होटल में ले जाकर धंधा करवाने की धमकी भी दी।
ये भी पढे़ं- बरेली: कबाड़ बना रहा शहर को स्मार्ट...मोर, रोबोट और नाव खींच रहे ध्यान
