केरल: सोने की तस्करी के मामले में पकड़े गये दो सीमाशुल्क अधिकारी
कोच्चि (केरल)। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के रास्ते सोने की तस्करी में कथित भूमिका को लेकर बृहस्पतिवार को सीमाशुल्क विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया विभाग (डीआरई) के जांच दल ने अनिल कुमार और सुनीर से 4.8 किलोग्राम सोना जब्त किया।
ये भी पढ़ें - चक्रवात बिपारजॉय से कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने का कर रहे प्रयास : NDRF Director
ये दोनों चार जून को विमान द्वारा अबुधाबी से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। अनिल कुमार कोल्लम का और सुनीर तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों ने कमरबंद (वेस्टबैंड) में सोना छिपा रखा था।
उनके अनुसार, जांच में सामने आया कि हवाई अड्डा सीमाशुल्क निरीक्षक अनीश के ए और नितिन की हवाई अड्डे के रास्ते सोने की तस्करी कराने में कथित भूमिका थी। अधिकारियों के मुताबिक, यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इन दोनों सीमाशुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे के रास्ते और तस्करी कराने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें - केंद्र ने UCC पर सुप्रीम कोर्ट में कहा- विभिन्न संपत्ति और विवाह कानून देश की एकता में बाधक
