रायबरेली : सर्वर से बढ़ी मुश्किलें, 5.50 लाख कार्डधारक प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । गरीबों की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं। अनाज पाने के लिए कोटेदार के यहां लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है। दुकान बंद तो अब सर्वर की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। वितरण के महज सप्ताह भर ही शेष बचा है। कई दुकानों पर 10 से 15 प्रतिशत कार्डधारकों को राशन नहीं मिल सका है। इससे जिले के साढ़े पांच लाख कार्डधारक प्रभावित हो रहे हैं। अनाज नहीं मिलने से उनमें लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

शिवगढ़ के बजरंगी, अनुपमा, सरोजा देवी, फूलकली आदि का कहना है कि तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं। सर्वर आने का तीन से चार घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ नहीं मिला। पिछले काफी समय से यह समस्या बनी हुई है। वहीं कोटेदारों का कहना है कि इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर पहले ही दे दी गई है। 13 तारीख से वितरण चल रहा है। सुबह ही सर्वर रहता है। नौ बजे के बाद अक्सर गायब हो जाता है।

कोटेदारों ने विकास भवन में किया प्रदर्शन

सर्वर की समस्या और बकाया भुगतान आदि मांगों को लेकर कोटेदारों ने गुरुवार को विकास भवन में प्रदर्शन किया। साथ ही एसोसिएशन अध्यक्ष शिवकुमार पाठक की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल जिला आपूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला से मिला। डीएसओ ने जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। उधर, कोटेदारों का कहना है कि सर्वर नहीं आने के कारण कार्डधारकों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

सर्वर नहीं आने की समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी। अभी वितरण के लिए पर्याप्त समय है।

- विमल कुमार शुक्ला, जिला आपूर्ति अधिकारी

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सीएम ने राम मंदिर के ट्रस्टी व संतों से की मुलाकात

संबंधित समाचार