अयोध्या : सीएम ने राम मंदिर के ट्रस्टी व संतों से की मुलाकात
अमृत विचार, अयोध्या । जनवरी 2024 में राममंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में चल रहे विकास कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। बुधवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, सूर्य कुंड और गुप्तार घाट का निरीक्षण किया। दूसरे दिन भी राम जन्मभूमि परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माणाधीन मंदिर को देखने के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व अन्य ट्रस्टियों से मुलाकात कर जनवरी में होने वाले उत्सव की जानकारी ली।

ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि जन्मभूमि पथ पर टीन शेड बनाने का प्रस्ताव दिया है। जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किस प्रकार की भव्यता के साथ किया जाएगा इस पर मंथन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास व उनके गुरु से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : नवोदय विद्यालय में आयोजित जी-20 कार्यशाला में नई शिक्षा नीति की हुई चर्चा
