खटीमाः मेलाघाट व नारायण नगर में आरक्षित वन भूमि के अतिक्रमण पर चला डंडा
खटीमा, अमृत विचार। नेपाल सीमा से सटे मेलाघाट व नारायण नगर में वन भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। शासन से निर्देश मिलते ही खटीमा वन रेंज के कर्मी अभियान में जुट गए हैं। ताजा मामले में वन कर्मियों ने मेलाघाट व नारायण नगर में करीब 10 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया।
रेंजर महेश चंद्र जोशी ने बताया कि तारबाड़ व दो-तीन झोपड़ियों को हटाया गया। लोगों को सप्ताह भर का समय दिया गया है, भूमि को लेकर अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद आरक्षित वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
बता दें कि वर्तमान में उत्तराखंड शासन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर हो गया है। विभाग जगह-जगह अतिक्रमण हटाने में जुटा है। अब खटीमा रेंज के अंतर्गत वन विभाग आगे आ गया है। रेंजर जोशी के नेतृत्व में वन कर्मी व एसएसबी के जवानों ने गुरुवार को मेलाघाट व नारायण नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
रेंजर जोशी ने बताया कि दोनों जगह करीब 10 एकड़ आरक्षित वन भूमि में अतिक्रमण हुआ है। इसमें तार बाड़ व कच्चा-पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया। जिसे चिह्नित करने के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। अभी तार बाड़ और कुछ झोपड़ियों को हटाया गया है। उक्त भूमि पर बसे लोगों से भूमि से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया है। इसके लिए सप्ताह भर का समय दिया गया है।
इसके बाद अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इधर, एसएसबी के साथ वन कर्मियों के आते ही हड़कंप मच गया। टीम में रेंजर जोशी के साथ डिप्टी रेंजर जागेश वर्मा, वन दरोगा भैरव सिंह, उत्तम सिंह, दीपक कुमार, प्रवेश राणा, जीत प्रकाश समेत अनेक वन कर्मी व एसएसबी के जवान शामिल रहे।
