बरेली: दो माह की बच्ची पर गिरा चाइनीज मांझा, नाक कटी
बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे से शहर में न जाने कितने लोगों की चेहरा, नाक और गर्दन कट चुकी है। कई की तो जान भी जा चुकी है लेकिन इस पर रोक नहीं लग रही है। कोई भी बड़ा हादसा होने पर जिम्मेदार जागते हैं और छापा मारते हैं लेकिन फिर सब वही पुराने ढर्रे पर आ जाता है। अब बारादरी क्षेत्र में दो माह की बच्ची की चाइनीज मांझे से नाक कट गई। बच्ची को लेकर उसकी मां छत पर टहल रही थीं। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
राजीव नगर कॉलोनी के रहने वाले सचिन की पत्नी नीतू बुधवार की शाम अपनी दो माह की बेटी शिवांशी को लेकर अपने मकान की छत पर टहल रही थीं। आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला एक लड़का चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था। इसी बीच अचानक से उसके बेटी के ऊपर चाइनीज मांझा आकर गिर गया। जिसके चलते दो माह की बेटी की नाक कट गई। बच्ची के रोने पर परिवार के अन्य लोग भी मकान की छत पर पहुंच गए। उसके बाद बच्ची को डाक्टर के पास ले जाया गया। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग फ्लाईओवर पर कई वाहन सवार चाईनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: नुमाइश देखने गई युवती से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
