संत कबीर नगर : दुर्गजोत-रूधौली मार्ग पर बिजली के पोल से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । बेलहर थाना क्षेत्र के कड़जवनिया के पास गुरुवार शाम को एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

578

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्गजोत-रूधौली मार्ग पर युवक कड़जवानिया गांव के समीप पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलहर थानाक्षेत्र के मंझरिया पठान गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र गेलही के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। पुलिस ने गांव के लोगों के समक्ष पंचनामा करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : बसपा नेता याकूब कुरैशी से संबंधित मामले की सुनवाई अब 20 जून को

संबंधित समाचार