बहराइच: एचडीएफसी बैंक में अज्ञात कारणों से लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे, सैकड़ों की भीड़ जुटी

अमृत विचार, कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी लगे हुए हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 


लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एचडीएफसी बैंक का संचालन होता है। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे अज्ञात कारणों से बैंक में आग लग गई। बैंक परिसर से धुआं निकलता देख सुरक्षा गार्ड ने सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया। आग लगने की सूचना पाकर दमकल कर्मी वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एक घंटे बाद भी आग बुझाया नहीं जा सका है। कस्बे में संचालित बैंक में आग लगने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।

ये भी पढ़ें:- योग दिवस: प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का करेंगे नेतृत्व

संबंधित समाचार