रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'Indian Police Force' का हिस्सा बनीं ईशा तलवार, एक्ट्रेस ने जताई खुशी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा तलवार, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का हिस्सा बनकर उत्साहित है। इंडियन पुलिस फ़ोर्स में ईशा तलवार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/p/Cr8ZvqVopsC/?hl=en
ईशा तलवार ने कहा, इंडियन पुलिस फोर्स मेरे लिए खास है और इसे लेकर बहुत प्रचार है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रोहित शेट्टी द्वारा बनाई गई कॉप स्टोरीज यूनिवर्स का हिस्सा बनूंगी, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है और जिस के लिए हर अभिनेता इसमें शामिल होने की ख्वाहिश रखते हैं।
https://www.instagram.com/p/Csyt2w6yZ7P/?hl=en
ईशा तलवार ने कहा, रोहित शेट्टी सेट पर अपने आप में एक हीरो हैं। वह कम बोलते हैं, लेकिन मैं उनके साथियों के अनुशासन और फिल्म के सेट को कमांड करने की क्षमता से प्रभावित थी, जो हर रोज़ एक शादी की तरह है। इतने सारे विभागों के प्रमुख 250 लोगों का प्रबंधन कर रहे हैं। मैं पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा हूं, लेकिन मेरी भूमिका एक तरह का सरप्राइज पैकेज होगी। मैं पहली बार हिंदी सिनेमा में इस तरह के अवतार में दिखाई दूंगी।
ये भी पढ़ें : Dream Girl 2 : अनन्या पांडे ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में टेका माथा, दिल्ली में कर रही हैं 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग
