कटिया कनेक्शन बिजली चोरी करने वाले गांव-मोहल्लों की कराएं वीडियोग्राफी : आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । आयुक्त अखिलेश सिंह ने सर्वाधिक लाइनलास वाले फीडर चिन्हित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंडलायुक्त सभागार में शुक्रवार को कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में उन्होंने बिजली चोरी रोकने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि अवैध कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले मुहल्ले या गांव की वीडियोग्राफी कराएं और फोर्स लगाकर चोरी रोकने की कार्रवाई करें।

आयुक्त ने कहा कि मंडल में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना वाले स्थल का पुलिस एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से जांच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाएं। रिपोर्ट के अनुसार सुधारात्मक कार्यवाही की जाए, वाहनों के डग्गामारी पर रोक लगाई जाए तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाए। कहा कि परिवहन विभाग के सिद्धार्थनगर आरसी के सापेक्ष 90 प्रतिशत धनराशि की वसूली की गई है।

बस्ती तथा संतकबीरनगर में भी अभियान चलाकर वसूली की जाए। अमीनों की नियमित समीक्षा करें। खाद्य सुरक्षा की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक छापे डालकर नमूने एकत्र करने का निर्देश दिया है। भूमि विवाद संबंधी बार-बार प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम गठित की जाए।

बैठक में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, आबकारी, वाणिज्यकर, विद्युत, वन आदि विभागों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन, सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन, संतकबीरनगर के संदीप कुमार, एडीएम बस्ती कमलेश चन्द्र, मनोज कुमार, डा. शशि पाण्डेय, सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एसओसी हरिश्चन्द्र तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने उपकेंद्र का किया घेराव

संबंधित समाचार