कैंची धाम : जो नहीं पहुंच सके, उन्हें घर बैठे पुलिस ने कराए दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पुलिस के पेज पर पहुंच कर 1 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन

करीब ढाई लाख लोगों ने कैंची धाम पहुंच कर प्राप्त किया आर्शीवाद

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंची धाम के स्थापना दिवस पर इस साल ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी और जो बाबा के दरबार नहीं पहुंच सके, उन्हें पुलिस ने घर बैठे अपने फेसबुक पेज के जरिये दर्शन कराए। 

यह पहला मौका था जब बगैर किसी अव्यवस्था के भक्त बाबा नीब करौरी के धाम तक पहुंचे और इसके पीछे वजह थी पुलिस की पूर्व में ही कर ली गई तैयारी। धाम का रूट वाहनों के लिए पूरी तरह बंद था। धाम तक ले जाने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई थी।

इन सबके बीच यह भी तय था कि हर दर्शन चाहने वाला बाबा के दर तक नहीं पहुंच पाता। ऐसे में पुलिस ने पहली बार धाम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की थी। इसके लिए पुलिस की टीम ने स्थापना दिवस से एक दिन पहले ही कैंची धाम में डेरा जमा लिया और अगले दिन सुबह से नैनीताल पुलिस के आधिकारिक पेज पर लाइव प्रसारण शुरू किया गया।

इस लाइव प्रसारण के जरिये 1 लाख 17 हजार 603 लोगों ने धाम के दर्शन किए और 39 सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया। 11 सौ से अधिक लोगों ने कमेंट के जरिये बाबा की जयकारे लगाए और 374 लोगों ने लाइव प्रसारण को शेयर किया। 

 

संबंधित समाचार