सरकार मादक पदार्थ की बुराई का कर रही मुकाबला, युवा आध्यात्मिक शक्ति अपनाएं: फडणवीस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। युवाओं से मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने इस बुराई का मुकाबला करने के लिए कई कदम उठाए हैं। फडणवीस ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इस दिशा में गिरफ्तारियां की गयी हैं। 

उन्होंने कहा, आध्यत्मिक शक्ति और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने से ही नशामुक्ति संभव है। पुलिस और कानून अकेले नशामुक्ति सुनिश्चित नहीं कर सकते। युवाओं को भी खुद ही नशे से दूर रहना होगा। वह यहां जैन तेरापंथ संप्रदाय के आचार्य महाश्रमण के अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे जो यहां नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने आए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थ की बुराई का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पहल की हैं। 

ये भी पढे़ं- सीएम सुक्खू ने रियल एस्टेट एक्सपो-2023 का किया शुभारंभ

 

संबंधित समाचार