शाहजहांपुर: भाई की साली की बारात में डांस करते युवक की गई जान, देखें वीडियो
मौत से पहले डांस करते वीडियो वायरल, जमीन पर गिरा तो उठा ही नहीं
कलान, अमृत विचार। भाई की साली की शादी में खुशी में डांस करते-करते एक युवक की मौत हो गई। जमीन पर गिरा युवक उठा ही नहीं। पहले लोग समझे कि वह कुछ देर ब्रेक लेकर उठेगा और फिर डांस करेगा, लेकिन जब देर हुई तो उठाने पर भी वह नहीं उठा तो अनहोनी के संदेह पर बारात में अफरातफरी मच गई।
शाहजहांपुर: भाई की साली की बारात में डांस करते युवक की गई जान pic.twitter.com/cPxkeBQmaU
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 17, 2023
बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले रात में ही उसे एटा लेकर रवाना हो गया। इधर परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हालांकि बाद में शादी संपन्न हो गई।
कलान थाना क्षेत्र के गांव गोकुल नगला निवासी दयाशंकर वर्मा की पुत्री कंचन की बारात शुक्रवार रात आई थी, जहां एटा जनपद के राजा का रामपुर निवासी संजय वर्मा अपनी साली की बारात में आए थे।
बारात में द्वाराचार के दौरान खुशी के जश्न में संजय वर्मा अन्य लोगों के साथ बैंड बाजों पर डांस करने लगे। बैंड पर डांस करते-करते वह अचानक गिर गए और काफी देर तक नहीं उठे तो उसके साथी जो डांस कर रहे थे, वह समझ पाते तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
बताया जाता है कि बारात में खुशी के साथ साथ मातम छा गया। उसे परिजन तत्काल निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इस बाबत थाना कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि उन्हें सोसल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है। मामले में कोई विवाद अथवा आरोप-प्रत्यारोप नहीं है। कोई तहरीर मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में चार वर्षीय मासूम समेत तीन की मौत, नौ घायल
