प्रतापगढ़ : सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता व टाइल्स मिस्त्री की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । अलग-अलग सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता व टाइल्स मिस्त्री की मौत हो गई। नवाबगंज के पीरानगर गांव के मो. रज्जन (65) सब्जी बेंचकर परिवार का भरण पोषण करते थे।

शनिवार को नवाबगंज बाजार में उन्होंने सब्जी की दुकान लगा रखी थी। जैसे सड़क पार कर दुकान पर जा रहे थे वैसे ही लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन के द्वारा रायबरेली जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक समेत गाड़ी को हिरासत में ले लिया।

896

दूसरी घटना में जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय देवराय निवासी अमर बहादुर पटेल (30) टाइल्स मिस्त्री थे। शुक्रवार को बाइक से प्रतापगढ़ जा रहा था। अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : भूटान में दमखम दिखाएंगी बेल्हा की नन्ही प्रतिभाएं..

संबंधित समाचार